Haridwar Kumbh को लेकर क्यों नाराज है संत समाज? जानिए पूरा मामला | पंचनामा
एबीपी न्यूज़ | 13 Jan 2021 09:18 PM (IST)
हरिद्वार में 11 मार्च से कुंभ की शुुरुआत होने वाली है. इस बार कुंभ का मेला कोरोना की वजह से साढ़े 3 महीने नहीं बल्कि सिर्फ 48 दिनों तक चलेगा.. और कोरोना के चलते ही महामेले की तैयारियों में देरी हुई, जिससे संत समाज बेहद नाराज है.