Pulwama पर 'फायदे वाला सवाल' पूछकर फंसे Rahul, BJP का करारा जवाब | Punchnama
ABP News Bureau | 14 Feb 2020 08:25 PM (IST)
पुलवामा हमले की पहली बरसी पर आज देश जवानों की कुर्बानी को याद कर रहा है. लेकिन शहीदों को श्रद्धांजलि के बीच राहुल गांधी के एक ट्वीट पर सियासत शुरू हो गई है. दरअसल, पुलवामा हमले के एक साल पूरे होने पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर सवाल किया कि आखिर इस हमले से किसे सबसे ज्यादा फायदा हुआ? जवानों की शहादत पर फायदे वाला सवाल पूछकर राहुल बीजेपी के निशाने पर आ गए. बीजेपी राहुल के इस ट्वीट को शर्मनाक बताते हुए माफी की मांग कर रही है.