Deepika की 'Chaapaak' पर राजनीति गर्म, कहीं फ्री बंटे टिकट तो कहीं नहीं चल पाया शो | Panchnama
ABP News Bureau | 10 Jan 2020 09:01 PM (IST)
विवादों के बीच दीपिका की फिल्म छपाक आज रिलीज हो गई. कहीं लोगों ने फिल्म का समर्थन किया. तो कहीं लोग इसके विरोध में नजर आए. दीपिका के JNU जाने के विवाद का असर आज फिल्म छपाक की रिलीज पर भी दिखाई दिया. फिल्म की रिलीज के बाद समर्थक और विरोधी दो खेमे में बंटे नजर आए. कहीं फिल्म छपाक के फ्री टिकट बांटे गए तो कहीं पोस्टर जलाकर दीपिका का विरोध किया गया. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी में फिल्म छपाक पहले ही टैक्स फ्री कर दी गई है. ऐसे में विरोध में के लिए भोपाल समेत कई शहरों में ABVP कार्यकर्ताओं ने तानाजी फिल्म के टिकट बांटे.