प्रोपागेंडा फैलाने से बाज नहीं आ रहा चीन; जानिए दुनियाभर का कोरोना अपडेट | पंचनामा
एबीपी न्यूज़ | 21 Jun 2020 07:51 PM (IST)
चीन ने एलएसी पर अपने नापाक इरादों को अंजाम देने की कोशिश की तो उसे देश के कोने-कोने से जवाब मिलना शुरू हो गया. शहर-शहर में चीनी सामानों के बहिष्कार की बात हो रही है, कूटनीति के मोर्चे पर भी चीन को मात देने की पूरी तैयारी हो रही है... देखिए चीन को लग रहे चोट का पंचनामा.