राजस्थान में बीजेपी का झगड़ा खुलकर आया सामने | पंचनामा
एबीपी न्यूज़ | 16 Jul 2020 08:04 PM (IST)
बीजेपी की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकत्रांतिक पार्टी (आरएलपी) के अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि वसुंधरा राजे अशोक गहलोत का साथ दे रही हैं. बेनीवाल ने आरोप लगाया कि वसुंधरा विधायकों को फोन कर रही हैं और गहलोत का साथ देने को कह रही हैं. आरएलपी एनडीए की सहयोगी पार्टी है.