Drugs Case में Bollywood के बाद TV के सितारों का आया नाम; समन के बाद Deepika ने NCB से मांगा समय
एबीपी न्यूज़ | 23 Sep 2020 07:09 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से शुरू हुई ड्रग्स केस की जांच की आंच कई अभिनेता और अभिनेत्री तक पहुंच गई है. आज इसी संबंध में सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से पूछताछ हो रही है. एनसीबी की टीम टीवी अभिनेता सनम जौहर और अबिगैल से भी पूछताछ कर रही है. जया पर ड्रग्स मुहैया कराने का आरोप है.