अमिताभ समेत बच्चन परिवार के चार सदस्य कोरोना से संक्रमित, अनुपम खेर के परिवार में भी पहुंचा वायरस | पंचनामा
एबीपी न्यूज़ | 12 Jul 2020 07:51 PM (IST)
कोरोना से पूरी दुनिया बेहाल है. आम से लेकर खास सभी इसका शिकार बन रहे हैं. दिन-पर-दिन स्थिति और भी बदतर होती जा रही है. सदी के महानायक और सबके चहेते अमिताभ बच्चन भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. बच्चन परिवार में ही सिर्फ वहीं नहीं बल्कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. अमिताभ और अभिषेक को नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि ऐश्वर्या और आराध्या का घर पर ही इलाज चल रहा है. सुकून की बात ये है कि इन सभी लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं.