गल्वन में पकड़ा गया चीन का झूठ; राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में घमासान | पंचनामा
एबीपी न्यूज़ | 02 Sep 2020 07:09 PM (IST)
पैंगोंग-त्सो लेक के दक्षिण में एलएसी पर भारत को सामरिक बढ़त दिलाने वाली स्पेशल फ्रंटियर फोर्स यानी एसएफएफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एसएफएफ कमांडोज़ को 'विकासी' बताया गया है. एबीपी न्यूज के पास ये एक्सक्लुजिव वीडियो है, जिसमें पहली बार एसएफएफ कमांडोज़ की ट्रेनिंग दिखाई पड़ रही है. वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना भी चल रहा है, जिसमें चीन को नाको चने चबाने का जिक्र है.