Rhea Chakraborty पर कस रहा CBI का शिकंजा, Drugs Chat मामले में Gaurav Arya को ED ने भेजा समन | पंचनामा
एबीपी न्यूज़ | 28 Aug 2020 07:42 PM (IST)
एनसीबी, सीबीआई और ईडी सुशांत मामले में पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि एनसीबी ने इस मामले अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. रिया पर सुशांत को ड्रग्स देने का आरोप है.
उधर इस मामेल की जांच की कड़ी में ईडी ने गौरव आर्या के गोवा वाले होटल पर नोटिस चिपकाया है और 31 अगस्त से पहले तक एजेंसी के सामने पेश होने को कहा है. गौरव आर्या वो शख्स है जिसके साथ रिया चक्रवर्ती का व्हाट्सएप चैट सामने आया था. सूत्रों की मानें तो गौरव आर्या अंडरवर्ल्ड के ड्रग्स माफिया के रैकेट का हिस्सा है. मुंबई के बड़े-बड़े क्लाइंट्स और बड़े-बड़े रेव पार्टी में वे ड्रग्स मुहैया कराता है. रिया चक्रवर्ती उन्हीं में से एक क्लाइंट हैं. साल 2015 के पहले से रिया, गौरव आर्या को जानती थीं और संपर्क में थीं.