आतंकी लादेन को छिपाने की बात पाकिस्तान ने कबूली ! मंत्री ने संसद में किया खुलासा | पंचनामा
ABP News Bureau | 05 Feb 2021 09:10 PM (IST)
पाकिस्तान के एक मंत्री ने खुलासा किया है कि उनके देश के प्रधानमंत्री तक पैसे लेकर आतंकियों को पनाह देते हैं. नाम उन्होंने नवाज शरीफ का लिया. पाकिस्तान आतंकी पैदा करता है... और आज उस पर खुद पाकिस्तान मुहर लगा रहा है...और मुहर तो ईरान की उस सर्जिकल स्ट्राइक से भी लगी है जिसमें उसके सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर अपने सैनिकों को आतंकियों से आजाद कराया है.