Ram Mandir के चंदे पर Congress-BJP के बाद NSUI-ABVP के बीच घमासान, जानिए पूरा मामला
एबीपी न्यूज़ | 03 Feb 2021 07:51 PM (IST)
जब से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ है तभी से कांग्रेस और उसके संगठन के लोगों की जुबान पर भी राम का नाम आने लगा हैै. लेकिन ये बात बीजेपी या ABVP को रास नहीं आ रही. जयपुर में कॉलेज और विश्वविद्यालयों में घूम-घूम कर NSUI के लोग राम मंदिर के नाम पर चंदे की मांग कर रहे हैं. NSUI ने 'एक रुपया राम के नाम' अभियान चला रखा है. अभियान चला रहे NSUI के लोग चंदा जमा करने के ABVP के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं.