Myanmar Coup: जनता के विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए सेना ने सड़कों पर उतारे टैंक | Panchnama
एबीपी न्यूज़ | 04 Feb 2021 09:58 PM (IST)
संयुक्त राष्ट्र में वीटो लगाकर चीन ने म्यांमार के खिलाफ आने वाले निंदा प्रस्ताव को पारित नहीं होने दिया.. चीन म्यांमार में सैनिक शासन के जरिये अपनी ताकत बढ़ाना चाहता है लेकिन म्यांमार की जनता इसके लिए तैयार नहीं है.. म्यांमार में विरोध के सुर तेज हो रहे हैं और उसे दबाने के लिए सड़क पर टैंक उतार दिये गये हैं.