ड्रग्स मामले पर बुरे फंसे करन जौहर
एबीपी न्यूज़ | 18 Dec 2020 08:21 PM (IST)
ड्रग्स की जांच के जाल में करण जौहर भी फंस सकते हैं.. आज इस बात की आशंका बढ़ गई है क्योंकि एनसीबी ने करण जौहर के घर जुलाई 2019 में हुई उस पार्टी के वीडियो को लेकर समन भेजकर जवाब मांग लिया... जिसमें बॉलीवुड के बडे-बडे स्टार शामिल हुए थे. करण जौहर ने अपने वकील के जरिए जवाब तो दे दिया है.. लेकिन एनसीबी का रुख तो जवाब के पढ़ने के बाद ही पता चलेगा. लिहाजा सबकी निगाहें इसी बात पर टिकी है कि कहीं.. बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की जांच में दीपिका. सारा, श्रद्धा, अर्जुन रामपाल के बाद क्या करण जौहर की भी NCB ऑफिस में पेशी हो सकती है.