क्या म्यांमार में तख्तापलट के पीछे चीन ? देखिए ये रिपोर्ट
एबीपी न्यूज़ | 03 Feb 2021 07:47 PM (IST)
म्यांमार में दो दिन पहले सेना ने तख्ता पलट करके सत्ता पर कब्जा कर लिया. लोकतंत्र को सेना ने जूतों के तले रौंद डाला... दुनिया भर के देश इस तानाशाह के खिलाफ बोल रहे हैं लेकिन चीन का रवैया हैरान करता है. हैरान इसलिए क्योंकि चीन नपे तुले अंदाज में बयान दे रहा है.. और इसीलिए ये सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या म्यामांर में नए तानाशाह के जन्म के पीछे जिनपिंग की कोई चाल है?