CDS बनते ही जनरल Bipin Rawat ने PoK को लेकर किया ये इशारा | Panchnama
ABP News Bureau | 01 Jan 2020 08:34 PM (IST)
जनरल बिपिन रावत ने देश के पहले रक्षा प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल ली है और पहले दिन ही उन्होंने पीओके को लेकर इशारा कर दिया है. आज दिल्ली में उन्हें पद भार संभालने के मौके पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. रक्षा प्रमुख ने पत्रकारों से बात करते हुए पीओके के प्लान पर साफ साफ तो कुछ नहीं कहा लेकिन बड़ा इशारा जरूर कर गये.