बर्खास्त DSP Devinder Singh के फोन, लैपटॉप की जांच में मिले अहम सुराग | Panchnama
ABP News Bureau | 16 Jan 2020 07:43 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर के बर्खास्त डीएसपी देवेंद्र सिंह के लैपटॉप, फोन और हार्ड डिस्क खंगालने के बाद जांच एजेंसियों ने ऐसे 56 लोगों की लिस्ट तैयार की है जिन पर डीएसपी के साथ उसके आतंक के नेटवर्क में शामिल होने का शक है. पिछले तीन दिन से देवेंद्र के घर की तलाशी ली जा रही है. जांच एजेंसियों को देवेंद्र सिंह के घर से तलाशी में दो फोन मिले हैं, एक लैपटॉप मिला है, एक हार्डडिस्क मिली है, और पेन ड्राइव के साथ-साथ कई कागजात बरामद हुए हैं.