कोरोना के साए में क्रिसमस मना रहा यूरोप | पंचनामा
एबीपी न्यूज़ | 24 Dec 2020 08:31 PM (IST)
ब्रिटेन में कोरोना के एक नए स्ट्रेन से दुनिया में हड़कंप मचा.. और हफ्ते भर के भीतर ब्रिटेन में ही कोराना का एक और नया रुप सामने आ चुका है. कोरोना के इस बदलते रूप-रंग से एक बार फिर दुनिया से ब्रिटेन का संपर्क कट चुका है.. लेकिन इस नई मुसीबत के बीच राहत की खबर ये भी है.. कि कोरोना को मारने वाली वैक्सीन की सप्लाई भी शुरू हो गई है.. लेकिन कोरोना के नए स्ट्रेन पर वैक्सीन कितनी असरदार होगी.. अब ये भी एक अहम सवाल है.