Mobile Apps बैन होने पर तिलमिलाया चीन, देखिए क्या बोला | पंचनामा
एबीपी न्यूज़ | 03 Sep 2020 06:45 PM (IST)
भारत-चीन के बीच तनाव जारी है. इस बीच बुधवार को मोदी सरकार ने 118 विदेशी मोबाइल एप को बैन कर दिया. इसमें ज्यादातर Apps चीन से जुड़ी है. अब भारत सरकार के कदमों पर चीन ने प्रतिक्रिया दी है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने चीन के कॉमर्स मिनिस्ट्री के हवाले से कहा, ''मोबाइल Apps पर भारत का प्रतिबंध चीनी निवेशकों और सेवा प्रदाताओं के कानूनी हितों का उल्लंघन करता है. चीन गंभीरता से चिंतित है, इसका विरोध करता है.''