लाल किले पर बवाल के लिए क्या ये पांच चेहरे हैं जिम्मेदार? | पंचनामा
ABP News Bureau | 27 Jan 2021 08:30 PM (IST)
किसान कानूनों के खिलाफ लड़ाई में जब हिंसा आ गई तो संयुक्त किसान मोर्चा सवालों में आ गया. लिहाजा आंदोलन में शामिल अलग-अलग गुटों में एकता की डोर भी टूटने लगी है. दो संगठनों ने खुद को आंदोलन से अलग होने का एलान भी कर दिया. 37 किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. लेकिन बड़ा सवाल कि आंदोलन को पटरी से उतारने की साजिश किसने रची. किसने जवानों के खिलाफ किसानों को उकसाया. अब इन सारे सवालों पर से धीरे-धीरे सस्पेंस खत्म होता दिख रहा है. साजिश के सूत्रधार के तौर पर 5 चेहरे सवालों में हैं.