MP: Corona से मिलेगी Kamal nath को 'संजीवनी'? News@7
ABP News Bureau | 15 Mar 2020 08:54 PM (IST)
कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में हाहाकार मचा है. हजारों लोग मारे गए लेकिन पहली बार भारत में राजनीति में कोरोना की दस्तक हुई है. मध्य प्रदेश में सरकार बचाने की कोशिश कर रहे कमलनाथ के विधायकों की भोपाल के होटल में कोरोना टेस्ट हुआ. कल बहुमत से पहले कोरोना टेस्ट हुआ. इस टेस्ट को लेकर कांग्रेस के विधायक ने यहां तक दावा कर दिया कि दो विधायकों का टेस्ट पॉजिटिव है. हालांकि इतनी जल्दी टेस्ट रिजल्ट आ नहीं सकते. लेकिन कोरोना के कारण बहुत संभव है कि कल विधानसभा का सत्र टल जाए. राज्यपाल ने तो बहुमत टेस्ट के लिए कहा लेकिन सत्र चलाने पर कल सदन में ही राय ली जाएगी.