Uttarakhand: चमोली में बाढ़ बारिश के बीच नदी पार कर बिजली की मरम्मत करने पहुंचे अधिकारी, Video Viral
एबीपी न्यूज़ | 24 Aug 2025 10:22 AM (IST)
उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में बादल फटने के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, चोपाडो गांव में बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी. विद्युत कर्मचारियों ने उफनती नदी को हाई टेंशन तार के सहारे पार कर बिजली बहाल की. गाता से कुरेड़ी जाने वाले रास्ते पर उफनते पानी में बाइक सवार बह गया, लेकिन सुरक्षित निकल आया. इस रास्ते पर पहले ही दो गाड़ियां बह चुकी थीं, फिर भी लोग जोखिम उठाकर पार कर रहे थे. तेलंगाना की राजधानी Hyderabad में 14 साल के नाबालिग ने 10 साल की बच्ची की हत्या कर दी, वजह MRF का बैट चुराना बताया गया. मध्य प्रदेश के Khargone और Kanpur में आवारा कुत्तों ने बच्चों और छात्रा पर हमला किया, Pune के Pimpri Chinchwad में युवक पर कुत्तों ने हमला किया. दिल्ली के Rohini में डॉग लवर्स ने नसबंदी केंद्र के बाहर हंगामा किया. Lucknow में महिला पुलिसकर्मी और ऑटो वाले के बीच किराए को लेकर विवाद हुआ. Moradabad में सरकारी बस कंडक्टर ने महिला यात्री से अभद्रता की. Hapur में जमीन विवाद में बेटे ने पिता की हत्या कर दी. Noida में चोर ने मालिक का विश्वास जीतकर लाखों की चोरी की. Hamirpur में बाढ़ पीड़ितों को राशन की जगह फटे कपड़े दिए गए, जिससे लोगों ने हंगामा किया.