Boat Capsizes: बिहार के सुपौल में नाव पलटी, 1 की मौत, 4 लापता
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Sep 2025 08:46 AM (IST)
बिहार के एक नदी में लोगों से भरी नाव पलट गई, जिससे एक दर्दनाक हादसा हुआ। नाव में कुल 14 लोग सवार थे, जिनमें 12 महिलाएं थीं। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार महिलाएं अभी भी लापता हैं। गांव वालों ने नौ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है कि नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और भोंगा नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ा हुआ था, जिसके कारण नाव अनियंत्रित होकर बीच धारा में पलट गई। पुलिस और NDRF की टीम गोताखोरों के साथ मिलकर लापता महिलाओं की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।