Bihar Assembly Elections: बिहार में आज मतदाता सूची जारी, अगले हफ्ते चुनाव कार्यक्रम संभव
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Sep 2025 08:34 AM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। चुनाव आयोग आज बिहार के लिए मतदाता सूची जारी करने वाला है। इसके बाद निर्वाचन आयोग की ओर से अगले हफ्ते चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने की संभावना है। निर्वाचन आयोग राज्य में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए 4 और 5 अक्टूबर को पटना का दौरा करेगा। सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा अगले हफ्ते होने की संभावना है। पहले चरण की वोटिंग छठ पर्व के तुरंत बाद अक्टूबर के सुबह होने की संभावना जताई जा रही है। यह जानकारी बिहार में आगामी चुनावों की तैयारियों को दर्शाती है। मतदाता सूची जारी होने और चुनाव कार्यक्रम की संभावित घोषणा से राज्य में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं।