Yes Bank Crisis: जगन्नाथ पुरी मंदिर के 545 करोड़ रुपये फंसे, Odisha सरकार ने वित्त मंत्री को लिखी चिट्ठी
ABP News Bureau | 09 Mar 2020 08:51 AM (IST)
यस बैंक में ग्राहकों के पैसे तो फंसे ही हैं... साथ में फंस गया है भगवान का पैसा! Yes बैंक पर आए संकट की वजह से जगन्नाथ पुरी मंदिर के 545 करोड़ रुपये फंसे हैं. मंदिर के पैसे फंसने पर ओडिशा के वित्त मंत्री निरंजन पुरी ने देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में वित्त मंत्री को आरबीआई को निर्देश दे कर मंदिर का पैसा लौटाने की बात कही गई है.