PubG का game over, तीसरी digital strike में Modi सरकार ने ban किये 118 app | Namaste Bharat
ABP News Bureau | 03 Sep 2020 10:18 AM (IST)
केंद्रीय दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी ने बुधवार को PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप्स को बैन किया है. आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जिन 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाये गये हैं, उनके साथ सुरक्षा, निगरानी और भारतीय यूजर्स की सूचनाओं की गोपनीयता से संबंधित दिक्कतें थीं. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि सरकार ने अपना फोकस अब मेड इन इंडिया ऐप्स पर किया है.