कोरोना की टेस्टिंग में दुनिया के मुकाबले कहां टिकता है भारत, देखिए ये आंकड़े
ABP News Bureau | 24 Apr 2020 08:09 AM (IST)
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 12 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 28 दिनों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. वहीं अब देश में 23 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के 78 जिले ऐसे भी हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस दर्ज नहीं हुआ है.
लॉकडाउन की शुरुआत में 24 मार्च को क़रीब 15000 टेस्ट किए गए थे. जबकि उस दिन तक संक्रमित लोगों की संख्या करीब 600 थी जो कुल टेस्ट का करीब 4.5% थी. वहीं 22 अप्रैल तक हुए 5 लाख टेस्ट में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 21700 है और ये भी कुल टेस्ट का क़रीब 4.5 % ही है.
लॉकडाउन की शुरुआत में 24 मार्च को क़रीब 15000 टेस्ट किए गए थे. जबकि उस दिन तक संक्रमित लोगों की संख्या करीब 600 थी जो कुल टेस्ट का करीब 4.5% थी. वहीं 22 अप्रैल तक हुए 5 लाख टेस्ट में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 21700 है और ये भी कुल टेस्ट का क़रीब 4.5 % ही है.