आज की वायरल खबरें: मेलबर्न में साइकिल सवार की कार से हुई टक्कर, बाल-बाल बची जान
ABP News Bureau | 11 Mar 2020 09:45 AM (IST)
वीडियो में देखिए- दुर्घटना से देर भली... ये कहावत इस साइकिल सवार ने सुनी तो है लेकिन शायद अमल नहीं किया और नतीजा हुआ ये हादसा. देखिए कैसे बत्ती पर सफेद रंग की गाड़ी रुकी हुई है... दूसरी तरफ से काले रंग की कार आ रही है.. लेकिन अपनी धुन में जा रहे इस साइकिल सवार ने बिना बत्ती देखे ही रोड क्रॉस करने लगता है और हो जाती है टक्कर..तस्वीरें ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की हैं.. लोग साइकिल सवार को सड़क पर देखकर साइकिल चलाने की सलाह दे रहे हैं.