देखिए आज की वायरल खबरें
ABP News Bureau | 10 Mar 2020 08:34 AM (IST)
वीडियो देखिए और सोचिए कि सड़क पर क्रॉसिंग के वक्त कितना सावधान रहना चाहिए.. साइकिल वाला आगे बढ़ा और टक्कर हो गई. सेशेल्स देश के शहर विक्टोरिया में चौराहे पर ये डरावना हादसा हुआ. जिस काली कार ने टक्कर मारी उसे एक महिला ड्राइवर चला रही थी. सोशल मीडिया पर लोग वीडियो शेयर कर पूछ रहे हैं कि गलती किसकी है-कार सवार की या साइकिल वाले की?