VP Jagdeep Dhankhar Resignation: सियासी गलियारों में सवाल, विपक्ष ने उठाए गंभीर आरोप!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Jul 2025 10:42 AM (IST)
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार देर शाम स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ है। धनखड़ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से पद छोड़ने की बात कही। वह 11 अगस्त 2022 को देश के चौदहवें उपराष्ट्रपति बने थे और उनका कार्यकाल 2027 तक था। कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा देने वाले वह पहले उपराष्ट्रपति बन गए हैं। उनके इस्तीफे के समय पर सवाल उठने लगे हैं और सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा, "21 जुलाई को 5:00 बजे तक मैं उनके साथ था। शाम 7:30 बजे मेरी उनसे फ़ोन पर बातचीत भी हुई थी की संदेह उन्हें अपने स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। लेकिन ये भी साफ है कि उनके इस अप्रत्याशित के पीछे जो दिखाई दे रहा है उससे कहीं ज्यादा है।" जेएमएम ने भी इस्तीफे के पीछे अटकलों पर जोर दिया है। विपक्ष ने जगदीप धनखड़ से अपने फैसले पर दोबारा विचार करने की मांग की है।
अन्य खबरों में, राजस्थान के नागौर नगर परिषद में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पार्षद प्रतिनिधि को पीटा गया। बिहार में, तेज प्रताप यादव ने शॉपिंग के दौरान नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा, जबकि तेजस्वी यादव ने एनडीए विधायकों को सावन में मटन परोसने को लेकर सवाल उठाए, जिससे यह एक सियासी मुद्दा बन गया है।
अन्य खबरों में, राजस्थान के नागौर नगर परिषद में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पार्षद प्रतिनिधि को पीटा गया। बिहार में, तेज प्रताप यादव ने शॉपिंग के दौरान नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा, जबकि तेजस्वी यादव ने एनडीए विधायकों को सावन में मटन परोसने को लेकर सवाल उठाए, जिससे यह एक सियासी मुद्दा बन गया है।