Varanasi: जयापुर गांव से दुबई निर्यात की गई आम की पहली खेप
ABP News Bureau | 29 May 2020 11:09 AM (IST)
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जयापुर गांव से आम की पहली खेप दुबई निर्यात किया गया है. बता दें कि जयापुर गांव को पीएम मोदी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया था.