टूलकिट गैंग की 'लाल', मिल गए साजिश के तार ! | नमस्ते भारत
एबीपी न्यूज़ | 17 Feb 2021 11:39 AM (IST)
इस गैंग के सातवें किरदार के नाम का खुलासा हुआ है...इस सातवें साज़िशकर्ता का नाम है अनिता लाल...अनिता लाल, कनाडा के वेंकूवर की रहने वाली बताई जा रही है...पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन चलाने वाले खालिस्तानी समर्थक मो धालीवाल की साथी है अनिता...अनिता खालिस्तानी एजेंड से लेकर उसके कारोबार तक की साथी बताई जा रही है.