Bihar Election 2020: अगर Tejashwi जीते तो खुशी में शरीक नहीं हो पाएंगे पिता Lalu Yadav !
एबीपी न्यूज़ | 09 Nov 2020 09:27 AM (IST)
तेजस्वी यादव ना सिर्फ लालू यादव के बेटे हैं बल्कि उनके सियासी वारिस भी हैं. पिता की गैरमौजूदगी में तेजस्वी ने इस बार चुनावों में खूब पसीना बहाया...और एग्जिट पोल में उनकी ये मेहनत रंग लाती भी दिख रही है....कल तेजस्वी बिहार की बाजी मारते हैं...तो वो उनके जीवन का सबसे बड़ा पल होगा...लेकिन अफसोस की उनकी इस खुशी में उनके पिता शरीक नहीं हो सकेंगे.