Sushant Case: AIIMS ने CBI को विसरा रिपोर्ट सौंपी, जानिए रिपोर्ट में क्या है?
एबीपी न्यूज़ | 30 Sep 2020 10:00 AM (IST)
AIIMS की टीम ने सुशांत की विसरा रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है...सूत्रों के मुताबिक AIIMS के डॉक्टरों को सुशांत की विसरा में किसी तरह का जहर नहीं मिला है..यानी ये साफ है कि सुशांत को जहर देकर नहीं मारा गया है...तो क्या सुशांत की हत्या की गई है और उनका गला घोंटा गया है ?