स्पेलिंग मिस्टेक ने किडनैपर को पहुंचाया जेल, देखिए पूरा मामला
एबीपी न्यूज़ | 09 Nov 2020 08:43 AM (IST)
हरदोई में 8 साल का मासूम जब घर नहीं लौटा तो परिवार ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. इसी बीच पिता के मोबाइल पर फिरौती के मैसेज आए... 2 हजार नोटों की मांग की गयी और रकम सीतापुर में देने की बात लिखी थी.. पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर बच्चे के मामा रामप्रताप को हिरासत में लिया और मैसेज की मदद से पूरा गुनाह कबूल करवा लिया.