अपनी पहचान पाने के लिए लाइन में खड़े हुए लोग ! देखिए CAA पर 'भय' और 'भ्रम' से बचाने वाली रिपोर्ट
ABP News Bureau | 27 Dec 2019 09:18 AM (IST)
लोग झूठ और अफवाह की जाल में फंस अपनी नागरिकता साबित करने की होड़ में जुटे हुए है. जब से नागरिकता कानून को लेकर हंगामा मचा है तब से यूपी में जन्म प्रमाण पत्र बनाने की होड़ लगी है. मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ और गोरखपुर...मेरठ में नगर निगम के दफ्तर में फाइलों के गट्ठर लगे पड़े हैं...सुनकर आपको हैरानी हो सकती है लेकिन आपके जानने के लिए बता देते हैं कि मेरठ में लोग सन् 1926 तक के जन्म प्रमाण पत्र लेने पहुंचे रहे हैं...वहीं हापुड़ में भी हाल कुछ ऐसे ही हैं...लोग कह रहे हैं की मोदी जी ने कहा है कि सब कागज बनवा लो...बुलंदशहर और गोरखपुर में भी लोग इसी तरह की अफवाह का शिकार हो रहे हैं...लोगों को ऐसा लग रहा है कि अगर NRC लागू हुआ तो उनकी नागरिकता को खतरा हो सकता है.