70 साल बाद भारत में चीता रिटर्न्स | Special Report | Cheetah In India | नमस्ते भारत
ABP News Bureau | 18 Sep 2022 11:36 AM (IST)
नामीबिया से आए 8 चीतों ने पीएम मोदी के 72वें जन्मदिन को यादगार बना दिया. भारत लाए गए चीतों को लेकर पीएम मोदी भी खासे उत्साहित हैं. उन्होंने ये खास हिदायत दी है कि अभी चीता को देखने के लिए लोग नहीं आएं.