तो Sharad Pawar बनेंगे विपक्ष का नया चेहरा...संभालेंगे UPA की कमान?
एबीपी न्यूज़ | 11 Dec 2020 07:55 AM (IST)
चर्चा हो रही है कि विपक्ष को शरद पवार के रूप में नई संजीवनी मिल गई है. कृषि कानून पर सरकार को घेरने की कवायद में विपक्ष के 5 नेता जब बुधवार को राष्ट्रपति कोविंद से मिले तो इस टीम को शरद पवार लीड कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, अब आने वाले महीनों में शरद पवार इसी तरह केंद्रीय स्तर पर विपक्ष का गठबंधन खड़ा कर सकते हैं. महाराष्ट्र में महाविकास अघाडी गठबंधन की तर्ज पर विपक्ष का नया मोर्चा तैयार करते देखे जा सकते हैं. ऐसे महाराष्ट्र में गठबंधन का फेवीकॉल शरद पवार को ही बताया जाता है क्योंकि कांग्रेस और शिवसेना, दो विचारधारा वाली पार्टियों का महाराष्ट्र में गठबंधन शरद पवार की वजह से ही टिका हुआ है.