Denmark में डेढ़ करोड़ Mink जानवर को मारने का आदेश, Corona फैलने की वजह से लिया गया फैसला
एबीपी न्यूज़ | 09 Nov 2020 08:22 AM (IST)
डेनमार्क के स्वास्थ्य अधिकारियों को मिंक पालने वाले फार्म में ऐसे वायरस मिले हैं जो बीमारियों से लड़ने की क्षमता को कम कर देते हैं. यही वजह है कि डेनमार्क की सरकार ने डेढ़ करोड़ मिंक को मारने का आदेश दिया है.