Ayodhya: टेंट से कॉटेज में शिफ्ट होंगे रामलला, मंदिर के भूमि पूजन की हो रही तैयारी
ABP News Bureau | 13 Mar 2020 11:59 AM (IST)
अयोध्या में रामलला टेंट से कॉटेज में शिफ्ट होंगे. 25 मार्च को चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है. इसी दिन को शुभ मान कर उन्हें कॉटेज में शिफ्ट किया जाएगा. कॉटेज की छत और दीवार बुलेट प्रूफ होगी और जमीन सफेद संगेमरमर की. ये कॉटेज दिल्ली में तैयार किया जा रहा है, जिसे 24 मार्च तक हर हाल में अयोध्या शिफ्ट कर दिया जाएगा. रामलला को कॉजेट में शिफ्ट करने के लिए विशेष पूजा की तैयारी हो रही है. इस पूजा में अयोध्या के साधुसंतों को निमंत्रित किया गया है.