Scindia के इस्तीफे पर चचेरे भाई Pradyot ने कहा- उन्होंने बहुत इंतजार किया लेकिन नेताओं ने नहीं की मुलाकात
ABP News Bureau | 11 Mar 2020 10:06 AM (IST)
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने पर उनके चचेरे भाई प्रद्योत बिक्रम देब वर्मा ने कहा है कि हम सब को बहुत दुख है कि जिस पार्टी को हम सोच रहे थे कि भारत को अगले पीढ़ी तक ले जाएगी, आज वो अपने सारे नेताओं को खो रही है. मेरी देर रात सिंधिया से बात हुई, उन्होंने बताया कि मैंने बहुत इंतजार किया लेकिन हमारे किसी भी नेता ने मुलाकात का समय नहीं दिया... मैंने जब त्रिपुरा में कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद हम लोगों को अनाथ-सा महसूस हो रहा था. अचानक हमें एक तरफ कर दिया गया. हमारे किसी भी बात पर ध्यान नहीं दिया जाता था...कांग्रेस पार्टी में ये सब देखकर बहुत बुरा लग रहा है.