मशहूर संगीतकार Pradipto Sengupta से मैन्डोलिन पर सुनिए बॉलीवुड फिल्मों के सदाबहार गाने
ABP News Bureau | 12 May 2020 09:18 AM (IST)
कोरोना संकट में पूरा देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है. सबको उम्मीद है कि जल्द ही ये बुरा दौर भी खत्म हो जाएगा. इन सबके बीच आज मशहूर संगीतकार प्रदीप्तो सेनगुप्ता ने एबीपी न्यूज पर मैन्डोलिन से कुछ शानदार गानों की धुनें बजाईं. इन धुनों से आपको जरूर सकारात्मक ऊर्जा ंमिलेगी.