Bihar Elections 2025: 1 करोड़ महिलाओं को ₹2 लाख तक की मदद, PM Modi-CM Nitish ने दी सौगात!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 09:58 AM (IST)
बिहार में हाल ही में दो महत्वपूर्ण घटनाएँ सामने आईं. बेगूसराय में एक अस्पताल के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान के समर्थकों के बीच श्रेय लेने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान नारेबाजी और कहासुनी हुई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं, राज्य में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है. 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 75 लाख महिलाओं के खातों में ₹10,000 की राशि हस्तांतरित की थी. अब तक कुल 1 करोड़ महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो चुकी हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है. इसके तहत, स्वरोजगार के लिए स्वीकृत आवेदनों पर महिलाओं को ₹2,00,000 तक की आर्थिक सहायता भी मिल सकती है. यह पहल महिलाओं को कृषि, पशुपालन, हस्तशिल्प और छोटे उद्योगों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपना व्यवसाय स्थापित करने में मदद करेगी, जिससे राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा.