भूमाता ब्रिगेड अध्यक्ष Tripti Desai को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानिए पूरा मामला
एबीपी न्यूज़ | 11 Dec 2020 08:30 AM (IST)
सामाजिक कार्यकर्त्ता तृप्ती देसाई अपने संगठन ‘भूमाता ब्रिगेड’ के 20 सदस्यों के साथ पुणे से शिरडी जाने के लिए निकली थीं...लेकिन अहमदनगर पुलिस ने बीच रास्ते में ही पूरी टीम को हिरासत में ले लिया.