महिला दिवस पर PM Modi के #SheInspiresUs कैंपेन की पड़ताल, देखिए कितना पड़ा असर ?
ABP News Bureau | 12 Mar 2020 09:48 AM (IST)
कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने #SheInspiresUs अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान को शुरु करने से पहले सोशल मीडिया पर अफवाह भी उड़ी थी कि पीएम मोदी सोशल मीडिया छोड़ने वाले हैं. आखिर उस अभियान का क्या हुआ... कितना असर हुआ.. देखिए ये पड़ताल.