PM Modi Japan Visit: जापान में पीएम मोदी का गर्मजोशी से हुआ स्वागत | नमस्ते भारत | 23.05.2022
ABP News Bureau | 23 May 2022 01:37 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) रविवार की शाम दो दिवसीय यात्रा पर जापान के लिए रवाना हो गए, जहां वह क्वाड नेताओं के एक शिखर सम्मेलन (Quad Summit 2022) में शामिल होंगे जो प्रभावशाली समूह के सदस्य देशों के बीच सहयोग को और मजबूत बनाने और हिन्द-प्रशांत क्षेत्र से संबंधित घटनाक्रम पर चर्चा करने पर केंद्रित है.
क्वॉड सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को टोक्यो में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस दौरान दोनों नेता यूक्रेन संकट पर भी चर्चा करेंगे.