पिथौरागढ़: भारत-चीन को जोड़ने वाले टूटे पुल को BRO ने महज 6 दिन में फिर से किया खड़ा
एबीपी न्यूज़ | 29 Jun 2020 08:30 AM (IST)
उत्तराखंड के पिथौकागढ़ में 22 जून को पोकलैंड मशीन ले जा रहे ट्राला के भार से मुनस्यारी-मिलम मार्ग पर बना परुल टूट गया. इस टूटे पुल को BRO ने महज 6 दिन में फिर से बना लिया दिया है. पुल बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू हुआ. पुल को इतनी जल्दी बनाने के लिए BRO के इंजीनियर्स और मजदूरों की मेहनत की काफी तारीफ हो रही है.