8 June से खुलेंगे धार्मिक स्थल लेकिन बदल जाएगा भक्ति..इबादत का तरीका
एबीपी न्यूज़ | 05 Jun 2020 09:01 AM (IST)
अनलॉक-1 में नए दिशा-निर्देशों के अनुसार 8 जून से धार्मिक स्थलों को नियमों के साथ खोला जा सकेगा. लेकिन सरकार की जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक, अब दर्शन और इबादत का तरीका पहले जैसा नहीं रहेगा.