पंजाब में बढ़ता जा रहा है कोरोना का खतरा | नमस्ते भारत (30.04.2020)
ABP News Bureau | 30 Apr 2020 03:03 PM (IST)
महाराष्ट्र के नांदेड़ से 26 अप्रैल को बस से लाए श्रद्धालुओं में करीब 50 कोरोना प़ॉजिटिव निकले है और राज्य सरकार अब घर से बुलाकर जांच करा रही है. हुजूर साहिब से लौटे 179 श्रद्धालुओं को अमृतसर प्रशासन ने मामूली स्क्रीनिंग के बाद घर भेज दिया था. नांदेड़ से तकरीबन 3500 श्रद्धालुओं के वापस लाया गया था.