पंजाब के तरनतारन में महाराष्ट से लौटे 6 और कपूरथला में 3 श्रद्धालु कोरोना से संक्रमित | नमस्ते भारत (28.04.2020)
ABP News Bureau | 28 Apr 2020 12:49 PM (IST)
महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब गुरुद्वारा से पंजाब लौटे 3500 श्रद्धालुओं में से 9 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इन पॉजिटिव लोगों में 6 तरनतारन जिले के और तीन कपूरथला जिले के हैं. तरनतारन ग्रीन जोन में था, लेकिन नए मरीजों के मिलने के बाद ग्रीन जोन से बाहर हो गया है.