विदेशी सरजमीं पर पाकिस्तानियों से अकेले मोर्चा लेने वाले Prashant Vengurlekar से एक्सक्लूसिव बातचीत | Namaste Bharat
एबीपी न्यूज़ | 19 Aug 2020 02:33 PM (IST)
15 अगस्त को जर्मनी में पाकिस्तानी और खालिस्तानी समर्थकों ने भारत के विरोध में एक रैली निकली थी. इस रैली के खिलाफ जर्मनी में 10 साल से रह रहे एक भारतीय प्रशांत वेंगुर्लेकर अकेले भारी पड़े.